The Constant Terror of Tiger

The Constant Terror of Tiger

नलाई गाँव में लगातार तेंदुवे और बाग का आतंक

The Constant Terror of Tiger

पौड़ी गढ़वाल: एक बार फिर बाग ने नलाई गाँव में अपना खौफ़ बरक़रार रखा हुआ है। अदालिखाल के समीप नलाई गाँव में बाग ने एक बछडे को अपना निवाला बनाया। घटना उस समय की है जब श्रीमती विमला देवी पत्नी श्री मनवर सिंह अपने मवेशियों को घास चुगाने पास ही के जंगल में जाते है तब शाम के 3बजे तेंदुआ ने गाय के बछडे को अपना निवाला बना दिया।

The Constant Terror of Tiger

तब से ग्रामीणों में दो गुना खौफ़ फ़ैल गया है इसमें अभी तक वन विभाग की तरफ से कोई भी कार्यवाही इस घटना से जुड़ी नहीं की गयी। जबकि यह घटना पहली बार नहीं है। यहाँ हर दिन तेंदुवे के खौफ़ से लोगो में भय का माहौल बना हुआ है।

पूर्व में हुई घटना : ग्रामीणों में बाग़ का डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *