नलाई गाँव में लगातार तेंदुवे और बाग का आतंक
The Constant Terror of Tiger
पौड़ी गढ़वाल: एक बार फिर बाग ने नलाई गाँव में अपना खौफ़ बरक़रार रखा हुआ है। अदालिखाल के समीप नलाई गाँव में बाग ने एक बछडे को अपना निवाला बनाया। घटना उस समय की है जब श्रीमती विमला देवी पत्नी श्री मनवर सिंह अपने मवेशियों को घास चुगाने पास ही के जंगल में जाते है तब शाम के 3बजे तेंदुआ ने गाय के बछडे को अपना निवाला बना दिया।
तब से ग्रामीणों में दो गुना खौफ़ फ़ैल गया है इसमें अभी तक वन विभाग की तरफ से कोई भी कार्यवाही इस घटना से जुड़ी नहीं की गयी। जबकि यह घटना पहली बार नहीं है। यहाँ हर दिन तेंदुवे के खौफ़ से लोगो में भय का माहौल बना हुआ है।
पूर्व में हुई घटना : ग्रामीणों में बाग़ का डर